दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल को सीबीआई ने रविवार, 16 अप्रैल को पेशी के लिए बुलाया है। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को रविवार को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि कथित आबकारी घोटाले में सीबीआई कुछ बातों पर केजरीवाल से स्पष्टीकरण चाह रही है। इस बीच केजरीवाल ने एक ट्वीट किया और कहा कि वो CBI औऱ ED के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे।
इसके थोड़ी ही देर बात केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजु ने उस ट्वीट पर लिखा और सवाल किया कि ”ED, CBI के ख़िलाफ़ कोर्ट जाओगे और अगर कोर्ट भी ख़िलाफ़ गई तो फिर कोर्ट के ख़िलाफ़ भी जाओगे?”
इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की तरफ से समन के बाद सोमवार को 1 दिन के लिए दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। आम आदमी पार्टी ने इसे एक साजिश बताया और कहा है कि ये जांच एजेंसियां अरविंद केजरीवाल को खत्म करना चाहती है।
CBI इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी गई थी। आम आदमी पार्टी ने इस आरोप को खारिज किया था. यह नीति बाद में वापस ले ली गई थी।