जस्टिस विक्टोरिया गौरी की नियुक्ति को लेकर अभी सवाल खड़े ही हो रहे थे कि आज उन्होंने हाईकोर्ट के एडिशनल जज के रुप में मद्रास हाईकोर्ट में शपथ ले ली। इससे पहले उनकी नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी और सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया। जस्टिस गौरी पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर कथित राजनीतिक बयानबाजी की थी और उन्होंने लव जिहाद को लेकर भी टिप्पणी की थी।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के क़ालेजियम ने उन्हें जज बनाए जाने की सिफारिश की थी और सरकार ने हाल ही में उनके नाम पर हरी झंडी दिखाई थी।